एटा। एटा महोत्सव के पण्डाल में आयोजित किये गये पत्रकार सम्मेलन में कई वक्ताओं ने पत्रकार की दिशा और दशा विषय पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये। अपनी दो टूक साफ सुथरी वैचारिक अभिव्यक्ति के लिये विख्यात रहे पूर्व सांसद कैलाश यादव ने कहा कि मीडिया का दायरा काफी बढ गया है लेकिन कुछ मीडिया के लोग धर्म को पाखण्ड बनाकर उसे बढाबा दे रहे हैं जिससे न समाज का भला हो रहा है न देश का। सम्मेलन को कई वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया।
![]() |
| पत्रकार सम्मेलन का दीप जलाकर उदघाटन करते पूर्व सांसद कैलाश यादव |
पत्रकार सम्मेलन का दीप जलाकर शुभारम्भ पूर्व सांसद कैलाश यादव ने किया। उन्होने इस मौके पर पत्रकारिता के क्षेत्र मे आई गिरावट पर चिन्ता व्यक्त की। उनका कहना था कि अब ये पेशा पूरी तरह व्यवसायिक हो गया है अच्छे खबर नवीसों का अभाव है। मीडिया अब सिर्फ हलचल पैदा करनें के लिये खबरे देता है। जिससे समाज मे पाखण्ड बढ रहा है और समाज पीछे जा रहा है। भ्रष्टाचार और अपराध रोकने में भी उन्होने मीडिया को विफल बताया। शीतलपुर ब्लाॅक प्रमुख वजीर सिंह यादव ने स्वतंत्र मीडिया की वकालत करते हुये कहा कि मीडिया के काम मे किसी भी तरह का व्यवधान नही होना चाहिये। मीडिया यदि खराब और अपराधी लोगों के खिलाफ आवाज उठाती है तो अच्छे लोगों के अच्छे कामों को बढाबा भी देती है। उन्होने इस बात पर बल दिया की मीडिया को अब ग्रामीण क्षेत्र की तरफ अधिक ध्यान देना चाहिये। पत्रकार सम्मलेन को अजय कुमार सिंह सिंह, प्रवीण चैहान सम्पादक चैथी दुनिया, अभय सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया।
