एटा लाइव न्यूज नेटवर्क। शहर के प्रतिष्ठित सर्जन डाॅ0 श्याम सिंह शाक्य के यहाॅ आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। जिसमे सभी अभिलेख खंगाले गये व स्टाप से पूछताछ की गई। दिन भर नर्सिंंग होम पर हडकम्प मचा रहा।
गुरूवार को करीब 11 बजे आधा दर्जन आयकर अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ डा0 श्याम सिंह शाक्य के नर्सिंग होम पर पहुॅचे। आयकर अधिकारियों के देखकर नर्सिंग होम मे हडकम्प मच गया। कार्यवाही के दौरान बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दीं वहीं स्टाप को भी बाहर जाने से रोक दिया गया।
आयकर विभाग के अधिकारियों ने सभी अभिलेख अपने कब्जे मे ले लिया। स्टाप से पूछताछ की वहीं तीमारदारों से भी पूछताछ की कि उनसे कितने रूपये लिये गये हैं। आयकर अधिकारियों के छापे के वक्त नर्सिंंग होम के मालिक डा0 शाक्य वहीं मौजूद थे। आयकर अधिकारी देर रात तक अभिलेख खंगालते रहे। देर रात तक छानवीन जारी थी।
विरोधियों ने पडवाया है छापा
एक स्टाप ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि डा0 श्याम सिंह शाक्य के यहाॅ आयकर का छापा जानबूझ कर उनके विरोधियों ने पडवाया है क्योंकि डा0 श्याम सिंह शाक्य इस पर लोकसभा चुनाव लडने की तैयारी कर रहे हैं।