एटा लाइव। एटा का नाम एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एटा जिले के अगौनापुर निवासी जसवीर सिंह ने एटा का नाम रोशन किया है। फोब्र्स द्वारा जारी की गई 30 अण्डर 30 की 2018 की सूची में एटा के जसबीर सिंह का नाम दिया गया है। इस सूची में ऐशिया के 30 साल से कम्र उम्र के ऐसे लोगों को जगह दी गई हैं जिन्होने कुछ हटकर अलग काम किया है। इस सूची में बाॅलीबुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को भी जगह दी गई है।
एटा के जसबीर सबसे सस्ते होटल एग्रीगेटर क्वीक स्टे की वजह से इस सूची में नाम बना पाऐं हैं। क्विक स्टे एक ऐसा होटल ऐग्रीगेटर हैं जहाॅ से आप देश भर के लगभग 800 होटलों में बुकिंग कर सकते हो। ये देश के सस्ते होटलों की श्रंखला है। गाजियाबाद से एमबीए करनें वाले जसबीर के पिता रामदयाल आईटीबीपी से रिटार्यड हो चुके हैं। जसबीर ने इस बेबसाइट की शुरूआत 2015 में की थी।
