एटा । प्रदेश के खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति, किराया नियंत्रण, उपभोक्ता संरक्षण, बाॅट-माप, खाद्य सुरक्षा, औषधि प्रशासन राज्य मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग 28 मार्च बुद्धवार को एटा आ रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अतुल गर्ग दिनांक 28.03.2018 को प्रातः 10 बजे स्टाफ कार द्वारा लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन एटा आगमन करेंगे, प्रातः 10.35 बजे स्काउट भवन (जीआईसी,एटा) में पार्टी के पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, प्रातः 11.40 बजे कलक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी वितरण एवं अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण, दोपहर 12.45 बजे जिला पंचायत परिसर एटा में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होेंगे तत्पश्चात अपरांह 03.30 बजे शिवशंकर वाष्र्णेय के आवास पर संगठन के साथ बैठक करने के बाद अपरांह 04 बजे स्टाफ कार द्वारा गाजियाबाद के लिये प्रस्थान करेंगे।
28 मार्च को सामूहिक विवाह कार्यक्रम हेतु अधिकारियों की तैनाती
एटा । जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्र्तगत 28 मार्च बुद्धवार को जिला पंचायत परिसर एटा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि 28 मार्च बुद्धवार को जिला पंचायत परिसर एटा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिये विकास खंडवार जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। विवाह कार्यक्रम की विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु विकास खंड अलीगंज के लिये सहायक अभियंता नलकूप एवं सहायक अभियंता सिंचाई, विकास खंड अवागढ के लिये एआईजी स्टाम्प, विकास खंड जलेसर के लिये जिला प्रबंधक पराग एवं आरईसी एण्ड डीएस, विकास खंड जैथरा के लिये सहायक निबंधक सहकारिता एवं अधिशासी अभियंता समाज कल्याण निर्माण निगम, विकास खंड मारहरा के लिये उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं सीडीपीओ एटा, विकास खंड निधौलीकलां के लिये सहायक अभियंता जल निगम एवं अधिशासी अभियंता आरईएस, विकास खंड सकीट के लिये जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी एवं सहायक अर्थ एवं संख्याधिकारी, विकास खंड शीतलपुर के लिये अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण एटा की तैनाती की गई है।
