अलीगंज, एटा। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षामित्रों की समस्याओं को लेकर क्षेत्र के शिक्षामित्र जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपकर निराकरण की मांग कर रहे हैं। सोमवार को शिक्षामित्रों के प्रतिनिधि मण्डल ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश चन्द्र गुप्ता के आवास पर सांसद मुकेश राजपूत को ज्ञापन सौंपा।
शिक्षामित्र संघ द्वारा सांसद को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि 172000 परिवार की रक्षा के लिए उनकी पुन सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त किया जाए। शिक्षा मित्र संघ के जिला उपाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने कहा कि मा0 उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में सरकार 12 माह का मानदेय 38875 रुपए मासिक मिलना चाहिए।
ब्लाक अध्यक्ष पूरन सिंह ने कहा सरकार को जेल गए 17 नामित और 600 अज्ञात साथियों से मुकदमे वापस लेने चाहिए और उत्तराखण्ड की तर्ज पर पद पर रहते हुए दो वर्ष में योग्यता पूर्ण करने की छूट मिले या आध्यादेश लाकर सरकार शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाए। उपस्थित सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सत्यपाल सिंह राठौर एवं पालिकाध्यक्ष बृजेश गुप्ता राजू ने शिक्षामित्रों को उनकी समस्याओं से शीघ्र नेतृत्व को अवगत कराने तथा समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान विजय प्रताप सिंह, पूरन सिंह, विनय कुमार, विजय कुमार, प्रमोद कुमार, अजब सिंह, देवेन्द्र कुमार, उमेश चन्द्र, रमा मिश्रा, नीलम राठौर राम वीर सिंह, संतोष कुमार, संजीव दिवाकर आदि उपस्थित रहे।
