एटा लाइव। एटा कोतवाली नगर क्षेत्र के अलीगंज रोड स्थित मण्डी समिति के गेट के पास रात्रि डेढ बजे एक सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना सामने आई है। यह वारदात उस समय घटित हुई जब बच्ची अपने पिता के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने आई थी।
शादी में टेण्ट लगाने वाले सोनू नाम के एक युवक ने शराब के नशेे में धुत होकर पहले बच्ची का अपरहरण कर उससे बलात्कार किया फिर गला दबाकर हत्या कर दी। जब कई घण्टो बच्ची की कोई खबर नही मिली तो परिवारीजनों ने ढूूॅढना शुुरू किया तो शादी समारोह में से थोडी दूर ही स्थित नवनिर्मित मकान में मासूम का शव मिला। जिसके गले में रस्सी बॅधी हुई थी। परिवारीजनो उसे अस्पताल ले गये जहाॅ डाक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहॅुच गई। शक के आधार पर आरोपी की तलाश शुुरू हुई तो पुलिस ने फरार आरापी सोनू को पकड लिया। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया। घटना से आक्रोषित लोगों ने एटा फर्रूखाबाद रोड पर जाम लगा दिया है। पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुॅच गये हैं।
