फारूक अब्बास। प्यासे को पानी और भूखों को भोजन खिलाने से बढकर कोई दूजा पुण्य का काम नही हैं। भूखों को खाना खिलाने के लिये एटा में युवाओं द्वारा एक अनोखी पहल शुरू की गई है। भूखों को खाना खिलाने के लिये एटा के युवाओं ने एक रोटी बैंक की स्थापना की है। रोटी बैंक का उद्देश्य गरीब भूखों को खाना मुहैया कराना है। वास्तव में भूखों के लिये ये किसी नायाब तोहफे से कम नही हैं।
एक और जहाॅ हम अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करते करते कब स्वार्थी होते जा रहे हैं पता नही चलता वहीं दूसरी और एटा रोटी बैंक की स्थापना एक अनूठी पहल है। आज गुरूवार को एटा रोटी बैंक का उदघाटन किया गया। सबसे अच्छी बात ये रही कि इस बैंक उद्घाटन में हिन्दू मुस्लिम एकता देखने को मिली। सभी समाज के लोग इस बैंक का सहयोग कर रहे हैं।
60 परिवारों से आऐगी रोटी
शुरूआत में रोटी 60 परिवारों से आऐगी। वहीं सब्जी का इन्तेजाम रोटी बैंक खुद ही करेगी। रोटी बैंक में एक अहम भूमिका निभा रहे किदवई नगर निवासी रिहान अब्बास के मुताबिक शुरूआत में 60 परिवारों से रोटी आऐगी। जिनको इकटठी करने के लिये रोजाना एक व्यक्ति को जिम्मेदारी दी जाएगी जो घर-घर से रोटियाॅ लाएगा। धीरे-धीरे पूरे एटा शहर को इस पहल से जोडा जाऐगा। एटा रोटी बैंक ने एक मोबाइल नम्बर जारी किया है जिसके जरिये कोई भी व्यक्ति रोटी बैंक तक रोटी पहुॅचा सकता है।

