एटा लाइव। उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड लखनऊ की बोर्ड परीक्षाऐं सोमबार से शुरू हो गईं।चार परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षाओं में हर केंद्र पर पर्यवेक्षक और कक्ष निरीक्षकों के रूप में उर्दू शिक्षकों की व्यवस्था की गई थी।
शासन ने माध्यमिक स्कूलों की तरह मदरसा बोर्ड में भी परीक्षाओं को लेकर नियम मे बदलाव किया है। जिसकी वजह से परीक्षार्थियों की मुश्किलें बढी हैं। सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं के सख्ती से इन्तेजाम किये हैं।परीक्षा के प्रथम दिन सोमवार को शहर के वर्णी जैन इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज पिलुआ, जनता इंटर कॉलेज धुमरी तथा शंकरानंद इंटर कॉलेज शकरौली केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षाओं का आयोजन किया गया। परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों और पर्यवेक्षकों के रूप में मौजूद उर्दू शिक्षकों ने परीक्षा संपन्न कराई।
परीक्षा के बाद वह नए अंदाज में कराई जा रहीं परीक्षाओं को लेकर चर्चा करते हुए दिखे। परीक्षा की नोडल व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तूलिका शर्मा ने भी परीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रथम दिन परीक्षा शांतिपूर्ण व नकलविहीन निपट गईं।
