एटा लाइव। हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर जनपद पत्रकार सम्मेलनों का आयोजन किया। इन आयोजनों में पत्रकारिता एकता और हितों की बात की गई। जनपदभर के पत्रकारों ने सम्मेलनों में बढ चढ कर भाग लिया गया।
संयुक्त प्रेस क्लब की और से शहीद पार्क में आयोजित किये गये पत्रकार सम्मलेन में मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर ने पत्रकारिता को समाज के लिये जरूरी एवं अनिवार्य हिस्सा बताया है। तंवर ने कहा कि पत्रकारिता ही प्रशासन और जनता को आपस में जोडे रखने का काम करती है। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील मिश्रा, डॉ. अरुण कुमार उपाध्याय, कवि बलराम सरस, गीतकार बसंत पतझड़ सहित प्रेस क्लब के पदाधिकारी और पत्रकार उपस्थित रहे।
इसके अरिरिक्त पत्रकार सुरक्षा एवं संघर्ष समिति द्वारा हिन्दी पत्रकारिता दिवस एक अनूठे अदांज में मनाया गया। हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर संघर्ष समिति ने वृध्दों की सेवा का मन बनाया। जनपद में स्थित वृध्दाश्रम में पत्रकारों ने वृध्दांे की सेवा कीं। उन्हे अपने हाथों से खाना खिलावाया और उनका डाॅक्टरी परीक्षण करवाया। वृध्दाश्रम में पत्रकारों की टीम पहुॅचने पर आश्रम स्टाफ ने उनके फूल देकर स्वागत किया। इसके बाद समिति ने वृक्षारोपण भी किया। इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी यतीश कुमार गुप्ता, महेश सोलंकी, बबलू चक्रवती, प्रवीन पाठक, शिवकुमार पाठक, राजीव मिश्रा, देवेन्द्र लोधी, आशू पाराशर, धर्मेन्द्र, वैभव जैन, राज वर्मा, पवन पाठक, अमित माथुर, मुकेश माथुर, प्रमोद गुप्ता, मनीष राजपूत, एस के माथुर, अनुज मिश्रा, रोहताश चैहान, वीरभान सिंह, मनोज यादव, हर्ष जैन, आकाश, अखण्ड प्रताप, जितेन्द्र चक्रवर्ती, राजेश कुमार, मनोज कुमार, तिलक राज सहित अन्य लोग उपस्थित थे।