एटा लाइव। फर्जी विजिलेंस अधिकारी बन कर ठगी करनें वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवक हाथरस का रहने वाला है। वो पूर्व में भी कई लोगों को ठग चुका है।
थाना पिलुआ के गांव सुन्ना निवासी जागन सिंह का गांव के ही लाखन का जमीन का विवाद चल रहा है। मामला हाईकोर्ट में लंबित है। एक व्यक्ति जागन सिंह के घर पहुॅचा और अपने आप को विजिलेंस इंस्पेक्टर बताते कहा कि जमीन के मामले की जाॅच करनेें के लिये उसे कोर्ट से नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति लिखित कार्ड, कासगंज डीएम के कागज देख पीड़ित झांसे में आ गया।
ल्ेकिन जब उस व्यक्ति ने बताया कि लाखन सिंह उसे पचास हजार रूपये दे चुका है यदि वह भी उसे 50 हजार रुपये दे दे तो वह उसके पक्ष में जांच रिपोर्ट लगा देगा। जिसके बाद जागन सिंह को आरोपी पर शक हुआ और 31 मई को रुपये देने की बात कहीं। पीड़ित ने फिर शुक्रवार को फोनकर तहसील बुलाया और पचास हजार रुपये देने की बात कही। आरोपी ने चैथामील आने को कहा। पीड़ित को शक हुआ साथियों की मदद से चैथा मील से आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दस्तावेज देखे तो सभी फर्जी निकले।
थाना प्रभारी रामसिया मौर्य ने आरोपी विजिलेंस इंस्पेक्टर बनकर पहुंचा और पचास हजार रुपये मांगे थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली और आरोपी को जेल भेज दिया है। बताते है कि आरोपी ने कई लोगों को अधिकारी बनकर ठगी का शिकार बनाया है।